June 20, 2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी और राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ किए गंगोत्री धाम के दर्शन

78-31-1024x683
यहां से उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी और राज्यपाल गुरमीत सिंह वायु सेना के हेलीकॉप्टर से हर्षिल हेलीपैड पहुंचे। जहां गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, डीएम अभिषेक रूहेला, एसपी अर्पण यदुवंशी और सेना की 11 जेकलाई के कर्नल सनी जुनेजा ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। यहां से उपराष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए गंगोत्री धाम पहुंचा। जहां तीर्थ पुरोहितों एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों सीडीओ गौरव कुमार ने उपराष्ट्रपति का परंपरागत तरीके से स्वागत किया। उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने गंगोत्री मंदिर में माता के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल, सुरेश सेमवाल, महेश सेमवाल, संजीव सेमवाल आदि तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ विशेष पूजा करवाई। इसके बाद उपराष्ट्रपति ने अपनी पत्नी और राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ मां गंगा के तट पर जाकर पूजन किया। गंगोत्री धाम के दर्शन के दौरान राज्यपाल उन्हें सीमांत क्षेत्र की विशेषताओं से भी अवगत कराते रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page