June 16, 2025

पोषण माह के तहत गर्भवती महिला की गोद भराई व छह माह के बच्चे का अन्नप्रासन की रस्में की गई

muss 4

मसूरी। लंढौर बाजार के आंगनबाडी केंद्र सेक्टर चूना भटटा में पोषण माह मनाया गया। इस मौके पर गर्भवती महिला की गोद भराई व छह माह के बच्चे का अन्नप्रासन की रस्में भी की गई।

लंढौर बाजार आंगनवाडी केंद्र सेक्टर चूना भटटा में आयोजित पोषण माह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार एक महिला की गोद भराई व एक छह माह के बच्चे का अन्न प्रासन भी करवाया। कार्यक्रम में सही पोषण देश रौशन के विषय में आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने विस्तार से जानकारी दी व इस मौके पर टीकाकरण भी कराया गया। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने डेंगू से बचाव के उपाय भी बताये ताकि डेंगू से बचा जा सके।

इस मौके पर आंनवाडी कार्यकत्री रेखा लेखवार, लता जोशी, पदमावती, नंदिनी पंत, सहित आशा फेसिटिलेटर सुनीता रावत, सहित नमिता कुमाई, मंजू चौहान, विजय लक्ष्मी काला, राधा आनंद, रीता खुल्लर, पुष्पा पुंडीर, आदि भी मौजूद रही।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page