January 25, 2025

Mussoorie Update: धोबीघाट के समीप युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

IMG-20230603-WA0001

मसूरी। वुडस्टॉक स्कूल के नीचे धोबीघाट के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया व जांच में जुट गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मसूरी को सूचना मिली कि मसूरी वुड स्टॉक स्कूल के नीचे धोबी घाट के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस पर थाना कोतवाली मसूरी से उप निरीक्षक प्रमोद कुमार मय हम राही कर्म गण सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक का शव कब्जे में लिया व शिनाख्त करने के काफी प्रयास के उपरांत मृतक की शिनाख्त विजय दर्जी पुत्र सारला दर्जी निवासी डाल्मोर टी गार्डन बीरपारा जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल 32 वर्ष के रूूप में हुुई है। युवक के शव को बाद पंचायत नामा कर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। व उसके परिजनों को सूचित करवा दिया गया है। परिजनों के आने के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगीी।  मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking