December 14, 2024

Breaking News: एसडीएम ने माल रोड के सुधारीकरण कार्याें का किया निरीक्षण

मसूरी। उपजिलाधिकारी नंदन कुमार ने पिक्चर पैलेस से ग्रीन चौक तक मालरोड के सुधारीकरण कार्याें का निरीक्षण किया व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रात को रोड का डीबीएम डाला जाय।

उपजिलाधिकारी नंदन कुमार ने कहा कि मॉल रोड सुधारीकरण कार्यों में कई परेशानिया आ रही है। जिस कारण कार्य में देरी हो रही है। पूरे कार्य की देखरेख स्वयं विभागीय अधिकारी मौके पर रह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोलर चलने के कारण कई लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही है। लेकिन यह कार्य रात आठ बजे तक पूरा कर लिया जायेगा व रात को डीबीएम डाल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी पानी, सीवर व अन्य विभागों की लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही है उनको दुरुस्त करने में सभी विभागो के अधिकारी जुटे हुए है। इसके साथ ही नायब तहसीलदार विनोद तिवारी भी मौके पर मौजूद है व लगातार कार्यो का निरीक्षण कर रहे है।

यह भी पढ़ें: तुनेटा गांव में भगवान नाग देवता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित मेले में दिखी लोक संस्कृति की झलक

इस मौके पर जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत, लोनिवि के अपर सहायक अभियंता पुष्पेद्र कुमार, नायब तहसीलदार विनोद तिवारी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौडियाल आदि भी मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking