October 14, 2025

वन संरक्षक डा. विनय भार्गव ने मसूरी वन प्रभाग कार्यालय का किया निरीक्षण

muss 6 (1)

मसूरी। मसूरी वन प्रभाग कार्यालय का निरीक्षण करने आये वन संरक्षक यमुना वृत्त डा. विनय भार्गव ने कहा कि राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि वन विभाग स्थानीय लोगों की भागीदारी से कार्य करें, ताकि उनकी आजीविका भी चल सके। इस दिशा में मसूरी वन प्रभाग ने बहुत ही अच्छे कार्य किए है और कर रहे हैं।

मसूरी वन प्रभाग कार्यालय में निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में वन संरक्षक यमुना वृत्त डा. विनय भार्गव ने कहा कि जो कैट फंस संचालित किए जा रहे हैं उसमें कई तरह की आजीविका व गतिविधियों से लोगों को जोड़ रहे हैं। साथ ही उन्हें प्रसंस्करण व विपणन के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि इसका लाभ स्थानीय ग्रामीणों व लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि मसूरी में जो पानी की समस्या सामने आ रही है उसके समाधान के लिए वन विभाग मेड शेड वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्य करने जा रहा हैं। वहीं यमुना रिवर रेजुवनेशन प्रोजेक्ट भी आगामी समय में चलेगा। साथ ही साथ अगलाड क्षेत्र में जो बैरन स्लोप्स है या जहां भूमि व वनों का क्षरण हुआ हैं जिससे पानी के स्रोत में कमी आई है, उन क्षेत्रोे में वन विभाग जल संरक्षण व संवर्धन का कार्य करेगा ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके।

यह भी पढ़ें: स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का शीघ्र होगा गठनः डॉ. धन सिंह रावत

इस मौके पर मसूरी वन प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी आशुतोष सिंह, रेंजर शिव प्रसाद गैरोला आदि मौजूद रहे।।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »