शर्मनाक! एक कलयुगी मां नवजात बच्ची को लावारिस हाल में सड़क किनारे छोड़ गई, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत चौकी क्षेत्र में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी मां की ममता उस समय मर गई, जब उसने अपनी फूल जैसी नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़ दिया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्ची को कब्जे में लेकर देखभाल हेतु उसे चाइल्ड काउंसलर के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगीधार के समीप सड़क किनारे एक नवजात बच्ची को कोई लावारिस अवस्था में छोड़ कर गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई भावना ने पुलिस कर्मियों की मदद से नवजात बालिका को गर्म कपड़ों में लपेट कर तत्काल उपचार हेतु दून चिकित्सालय रवाना किया। जहां नवजात बच्ची का प्राथमिक परीक्षण किया गया। इसके बाद पुलिस ने बच्चों की देखभाल करने व सहायता करने वाली संस्था से हेल्पलाइन नंबर 1098 से संपर्क किया व बच्ची को चाइल्ड काउंसलर के सुपुर्द कर दिया गया। अनुमान के मुताबिक बच्ची की उम्र करीब 5-7 दिन होगी। नवजात को असुरक्षित स्थान पर छोड़ने को लेकर थाना मसूरी में आईपीसी की धारा 317 में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।