September 19, 2024

मसूरी-देहरादून रोड पर ऋषि आश्रम के पास देर रात अचानक आग लगने से खाक हुई पर्यटकों की कार

मसूरी। मसूरी-देहरादून रोड पर ऋषि आश्रम के पास एक कार में अचानक आग लग गई। देखते देखते कार जलकर खाक हो गई। राहत की बात यह है कि हादसे में कार सवार सभी सुरक्षित हैं। कार में आग लगने की सूचना पर कोल्हूखेत पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात करीब पौने दस बजे के आस-पास की है। बताया गया कि हरियाणा झज्जर निवासी पर्यटक अमित कुमार, आशीष कुमार, प्रवेश और नवीन मसूरी घूमने निकले थे, लेकिन झील के पास पहुंचते ही उनकी मर्सिडीज कार गरम होने लगी।जिसके बाद पर्यटकों ने वापस देहरादून की ओर जाना मुनासिब समझा। सभी जैसे ही ऋषि आश्रम के पास मैगी पॉइंट पर चाय पीने के लिए कार से नीचे उतरे। देखते देखते उनकी कार धू धू कर जलने लगी। जिस पर उन्होंने पुलिस को फोन किया। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर राजपुर व कोलूखेत चौकी से पुलिस के जवान पहुंचे और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

पुलिस के अनुसार हरियाणा की कार संख्या HR 26 BS 0263 आग से पूरी तरह से जल गई है। गनीमत की बात ये है कि सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking