युवक ने बूचडखाने में हुए एक मुस्लिम परिवार के झगड़े का विडियो फेसबुक किया अपलोड, लिखा मिनी पकिस्तान, लोगों में आक्रोश
मसूरी। लंढौर बूचर खाना में एक मुस्लिम परिवार के बीच आपस में झगड़ा हुआ तो एक युवक ने उनकी विडियो को फेस बुक पर वायरल कर दिया और उस पोस्ट मे मिनी पकिस्तान लिख दिया, जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। अब मुस्लिम समुदाय ने लोगों ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक़ एक दिसंबर 2022 को बूचर खाना में निवास करने वाले एक मुस्लिम परिवार के बीच झगड़ा हो गया था। लेकिन तीन दिसंबर 22 को लक्ष्मणपुरी निवासी कपिल राणा नामक युवक ने फेसबुक पर झगड़े का विडियो वायरल कर दिया और पोस्ट में मिनी पाकिस्तान लिख दिया। जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। दरअसल मुस्लिम समुदाय ने उस पोस्ट में मिनी पाकिस्तान शब्द लिखने पर आक्रोश व्यक्त किया है। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों में भी इसको लेकर खासा आक्रोश है। वहां के निवासियों का कहना है कि इस तरह तो हम मिनी पाकिस्तान शब्द के चलते देशद्रोही हो गये। उन्होंने कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर देकर मांग की है कि ऐसे जहर उगलने वाले शब्द के लिए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय।
ज्ञापन देने वालों में अशरफ, शमशाद, शहनजाद, सलीम अहमद, शाद खुर्शीद, दानिश, सहित क्षेत्र के निवासी मौजूद रहे।