January 13, 2025

नई दिल्ली में आयोजित हुई कराटे प्रतियोगिता में मसूरी के कराटे खिलाड़ियों ने हासिल किये 7 पदक

Raj Karate Academy Mussoorie

मसूरी। राज कराटे अकादमी मसूरी के खिलाड़ियों ने दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कराटे इंडिया आर्गेनाईजेशन कियो के तत्वाधान में आयोजित नार्थ जोन आल इंडिया इंटर जोनल एवं आल इंडिया सब जूनियर 2022 प्रतियोगिता में दम दिखाते हुए 7 पदक हासिल किए। इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खेल प्रेेमियों में खुशी की लहर है। प्रतियोगिता में मसूरी से कुल 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

कराटे के अंर्तराष्ट्रीय रैफरी व क्वालीफाइड राष्ट्रीय कोच तथा राज कराटे अकादमी के मुख्य कोच एवं निदेशक हेमराज शर्मा ने कहा कि गत सात वर्षों से मसूरी में बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं तथा आगामी समय में खेल महाकुंभ 2022 व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयारी करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में उत्तराखंड राज्य के लिए मसूरी के 7 खिलाडियों ने पदक हासिल किये, जिसमे श्रीनेश बुटोला सात वर्ष ने 25किग्रा वर्ग में कास्य, अरूण शर्मा ने जूनियर काता में रजत, बालिका वर्ग में अनुग्या शर्मा सात वर्ष 25किग्रा वर्ग में रजत, सीनियर में सोनम पंवार ने 50किग्रा वर्ग में कास्य, नार्थ जोन में सोनम पंवार ने सीनियर वर्ग 50क्रिग्रा में रजत, व बालिका वर्ग जूनियर 50किग्रा वर्ग में अनामिका जस्यारी ने रजत, व सीनियर में आन्या कुकरेती ने टीम काता, नार्थ जोन में रजत पदक हासिल किया।

About Author

Please share us

Today’s Breaking