April 29, 2025

पालिका ने वार्ड न0 2 में स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया

Cleanliness campaign and public awareness campaign for single use banned plastic mussoorie

मसूरी: नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा अधिशासी अधिकारी राजबीर सिंह चौहान व सभासद सरिता कोहली के नेतृत्व में बार्लोगंज क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत सफाई अभियान एवं सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई के साथ ही कपड़े के थैले भी वितरित किए गये।

वार्ड नंबर दो बार्लोगज में अधिशासी अधिकारी राजबीर सिंह चौहान द्वारा चार टीमों का गठन किया गया। जिसके तहत इन टीमों द्वारा भट्टा गांव, मेरिबल स्टेट, धोबी घाट, और बार्लाेगंज में स्थानीय लोगों को गीला एवं सूखा कचरे की जानकारी के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही इन सभी क्षेत्रों में 400 कपड़े के थैले वितरण किए गए। टीम के सदस्यों द्वारा वार्ड में स्थित सार्वजनिक एवं व्यवसायिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया जो त्रुटियां पाई गई उनका निवारण तुरंत किया गया। मसूरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान भी चलाया गया।

इस मौके पर स्वास्थ्य निरीक्षक किरण राणा मियां, सफाई नायक सुनील, हिलदारी से अरविंद शुक्ला, किरण, दीपक, लीला, बबीता, कीन से अशोक कुमार, अजीत, अनिल नीलम, एनएमएचएस से पूजा दानी, अक्षय रावत, नीतिज्ञा आर्य, नरगिस, हिमानी सेमवाल, स्वच्छ सर्वेक्षण से निकिता रावत आदि उपस्थित थे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »