November 22, 2024

किसान दिवस पर कृषकों एवं छात्राओं को प्राकृतिक खेती के बारे में किया जागरूक

नई टिहरी: किसान दिवस के अवसर पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्योगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय रानीचौरी टिहरी गढ़वाल की छात्राओं द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सकलाना के प्रांगण में कृषकों एवं छात्राओं को प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न मोटे अनाजों के संबंध में कृषको एवं ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल बिष्ट द्वारा किया गया इसी क्रम में कॉलेज के कृषि विषय के अध्यापक सुधीर शर्मा द्वारा कृषकों को स्थानीय खेती के संबंध में जानकारी प्रदान की। भूगोल के अध्यापक प्रेम दत्त द्वारा कृषकों को पारंपरिक खेती एवं मोटे अनाज के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया एवं प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड औधोगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय रानीचौरी टिहरी गढ़वाल कृषि स्नातक की छात्राओं कु अंजली उनियाल, अंजली सिंह, युक्ति भंडारी, प्राची शाह, पूजा भट्ट, शंभवी सकलानी, शताक्षी नौटियाल एवं मनीषा शर्मा द्वारा किया गया । इनके द्वारा “इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स 2023” विषय पर विभिन्न प्रस्तुतियां कृषको ग्रामीणों एवं इंटर कॉलेज के अध्यापक एवं छात्रों को दी गई।

कार्यक्रम में मुरारी लाल सकलानी, बच्चन दत्त तिवारी, विमला सकलानी आदि किसानों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं छात्राओं को अपने अनुभव साझा किए।

About Author

Please share us

Today’s Breaking