November 22, 2024

विंटरलाइन कार्निवाल में स्थानीय कलाकारों को कार्यक्रम नही देने पर कलाकारों में आक्रोश, ज्ञापन दिया

मसूरी। आगामी 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होंने वाले विंटर लाइन कार्निवाल में स्थानीय कलाकारों को कार्यक्रम न दिए जाने पर कलाकारों व सांस्कृतिक दलों में भारी आक्रोश है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कलाकारों की उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त किया है।

जय श्री क्लब की अध्यक्ष माधुरी टम्टा ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि मसूरी में होने वाले हर उत्सव सहित कार्निवाल में उनके दल ने प्रस्तुति दी है। तथा संस्था उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बचाने व उसे आगेे बढाने का कार्य कर रही है, लेकिन बिडंबना है कि कार्निवाल 2022 में स्थानीय क्लबों व अनुभवी कलाकारों को दर किनार किया गया है। जिससे कलाकारों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि मसूरी कार्निवाल के कार्यक्रम में कुछ लोग मिलीभगत से अनियमितताएं कर बंदर बांट कर रहे हैं जिसको रोकने के लिए अपने स्तर से कार्रवाई करें। वहीं दूसरी ओर अन्य सांस्कृतिक दलों ने भी विंटर लाइन कार्निवाल समिति के अध्यक्ष को पत्र भेज कर अवगत कराया कि उन्होंने कार्निवाल में प्रस्तुति देने के लिए आवेदन दिए थे लेकिन उन्हें इससे वंचित कर दिया गया है। जिससे स्थानीय कलाकारों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि स्थानीय क्लबों को कार्निवाल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाय। अगर प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो आंदोलन किया जायेगा।

ज्ञापन देने वालों में नव ज्योति कलामंच, संदीप राणा, रूबीना अंजुम, जयश्रीक्लब, खुशी लाल व सोनी मोनाल आदि है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking