March 13, 2025

नगर पालिका परिषद ने मनाया रंगों का पर्व होली

Screenshot_20250312_212352_Gmail

मसूरी। नगर पालिका टाउन हाल में नगर पालिका परिषद ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने होली खेलने के साथ ही जमकर नृत्य किया।

नगर पालिका परिषद मसूरी की ओर से टाउन हाल में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाए दी व एक दूसरे को गुलाल लगाया व जमकर नृत्य किया।

इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि होली का पर्व भारतीय संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ इसको मनाते है व पूरे उल्लास के साथ इसे रंगों से मनाया जाता है। उन्होंने इस मौके पर सभी के जीवन को रंगों से भरने का आहवान किया व कहा कि होली का पर्व हर किसी के जीवन में खुशी दे।

इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, कार्यालय अधीक्षक चद्र प्रकाश बडोनी, टीएस अनिरूद्ध चौधरी, सभासद पवन थलवाल, सचिन गुहेर, गौरी थपलियाल, विशाल खरोला, रणवीर कंडारी, अमित भटट, जगजीत कुकरेजा, गोविद नौटियाल, उज्जवल नेगी, राधेश्याम शर्मा, भरत चौहान, अनीता धनाई, मीरा सुरियाल, अनीता पुंडीर कमला थपलियाल, विजय बिंदवाल, विजय रमोला सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।  

About Author

Please share us