July 12, 2025

कुमाऊंनी रीति-रिवाज से हुई ऋषभ पंत की बहन की शादी, लोकगीतों पर थिरके धोनी; लेकिन 3 पहाड़ी डिशों ने लूटी महफ‍िल

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी और लंदन के बिजनेसमैन अंकित चौधरी बुधवार को विवाह के बंधन में बंध गए। मसूरी के सेवाय होटल में बुधवार को कुमाऊंनी रीति-रिवाज के साथ हुए वैवाहिक समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, नीतीश राणा, पृथ्वी शाह, राहुल तेवतिया आदि भी शामिल हुए। लोकगीतों पर दूल्हा-दुल्हन और स्वजन के साथ क्रिकेटर भी जमकर थिरके। हरिद्वार के रुड़की निवासी ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी की सगाई पिछले वर्ष लंदन के बिजनेसमैन अंकित चौधरी के साथ हुई थी। शादी समारोह के लिए होली से दो दिन पहले का शुभ मुहूर्त तय किया गया था। डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए मसूरी के प्रसिद्ध सेवाय होटल को बुक किया गया था।
दुल्हन साक्षी पंत और स्वजन समेत करीबी रिश्तेदार सोमवार सुबह ही मसूरी पहुंच गए थे, जबकि चैंपियंस ट्राफी के कारण दुबई से ऋषभ पंत सोमवार देर शाम मसूरी पहुंचे। मंगलवार दोपहर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ मसूरी पहुंचे, जबकि क्रिकेटर सुरेश रैना, नीतीश राणा, पृथ्वी शाह, राहुल तेवतिया देर शाम पहुंचे। इस दौरान पहले मेहंदी और हल्दी की रस्म हुई और रात को पार्टी का आयोजन हुआ।

खानपुर विधायक उमेश कुमार भी रहे मौजूद
बुधवार को होने वाली शादी के लिए भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर भी सुबह मसूरी पहुंच गए। हरिद्वार के खानपुर विधायक उमेश कुमार शुरुआती दिन से समारोह का हिस्सा रहे। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि समारोह में कुमाऊंनी बैंड की धुन पर क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी जमकर थिरके।

इन तीन पहाड़ी डिशों के लिए चटकारे
शादी में गढ़वाली व कुमाऊंनी व्यंजनों के साथ शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन परोसे गए। सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड की प्रसिद्ध झंगोरे की खीर, कुलत (गहत) की दाल, मंडुवे की रोटी का क्रिकेटरों ने जमकर स्वाद लिया।उन्‍होंने ये तीन पहाड़ी व्‍यंजन चटकारे लेकर खाए। कई प्रकार के कबाब का भी मेहमानों ने लुत्फ उठाया।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page