खेल महाकुंभ जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में राज कराटे अकादमी के खिलाडियों ने सात स्वर्ण झटके
मसूरी। उत्तराखंड सरकार के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मसूरी राज कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, एक रजत व चार कास्य पदक हासिल किए।
राज कराटेअकादमी मसूरी के निदेशक हेमराज शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड शासन के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ देहरादून परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हाॅल में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में मसूरी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण जिसमें 11वर्ष आयुवर्ग 40किग्रा भार में कुमितो प्रतियोगिता में अद्विक जोशी ने स्वर्ण, 12 र्वा 40 किग्रा काता में गौरांग चौहान ने स्वर्ण, 13 वर्ष 50किग्रा में अद्विका नौटियाल ने काता में स्वर्ण, 12वर्ष 45 क्रिग्रा में अनुश्री शर्मा ने कुमितो में स्वर्ण,13 वर्ष 50 किग्रा में अवंति शर्मा ने कुमितो में स्वर्ण, 17वर्ष 53किग्रा मेे अनन्या कुकरेती ने कुमितो में स्वर्ण, व 20 वर्ष 50क्रिग्रा कुमितो में सोनम पंवार ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं 17 वर्ष 55 किग्रा कुमितो में अरूण शर्मा ने रजत पदक तथा 14 वर्ष 50 किग्रा कुमितो में ठाकुर अंश, 17 वर्ष 60 किग्रा कुमितो में आकाश डनडोतिया, संतुस्टि सिंह ने कुमितो में, अनामिका जस्यारी ने 18 वर्ष 55 किग्रा कुमितो में कास्य पदक हासिल किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर राज कराटे अकादमी ने खुशी व्यक्त की है।