July 12, 2025

भट्टा गांव के समीप कार खाई में गिरी, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

Screenshot_20240704_112510_Chrome

मसूरी। मसूरी-देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर सर्विस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए दून अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कि देहरादून से सुबह कारकार संख्या यूके 07 एफजे 6751 से तीन लड़के और तीन लड़कियां मसूरी की ओर आ रही थीं। भट्टा गांव के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे सवार भवानी सिंह निवासी नरेंद्र नगर, दिलीप सिंह, गिरीश सिंह, मोना, सपना, मीना निवासी नेपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का दून अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि संभवतः तेज गति के कारण कार चालक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। 

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page