November 21, 2024

एसडीएम ने लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर बीएलओ के साथ की बैठक

मसूरी। एसडीएम डा. मनीष सैनी ने आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीएलओ की बैठक ली व मसूरी में मतदान बढाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आहवान किया। 

एसडीएम सभागार में आयोजित बीएलओ की बैठक में एसडीएम डा. मनीष सैनी ने पत्रकारों को अवगत कराया कि आगामी लोक सभा चुनाव शीघ्र होने वाले है जिसकी लगातार तैयारी प्रशासन के स्तर पर की जा रही है। इसी के तहत बीएलओ व सुपरवाइजर्स की बैठक ली गई है ताकि निष्पक्ष रूप से अधिक से अधिक मतदान हो सके। इसके लिए सुझाव भी लिए जा रहे हैं ताकि मतदाता को मतदान स्थल तक लाया जा सके। उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव 2019 व विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा था, मसूरी क्षेत्र के तेरह बूथ ऐसे थे जहां पर पचास प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। ऐसे में चुनाव आयोग का विशेष फोकस है कि जिन बूथों पर कम मतदान हुआ है वहां मतदान का प्रतिशत बढे व मसूरी से 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ऐसे बूथों को चिन्हित किया गया है व कारणों को खोजा गया है जिसमें पाया गया कि मसूरी में बहत से कर्मचारी होटलों में कार्य करते है, लेकिन वो यहां से चले गये है उनके नाम लिस्ट से काटे गये हैं व जो वर्तमान में हैं उनका नाम मतदान लिस्ट में रखा गया है। मसूरी में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए अनेक प्रकार से प्रचार करने का निर्णय लिया गया है जिसमें मीडिया के सहयोग के साथ ही मसूरी के जो प्रतिष्ठित लोग व ब्रांड एबेंसडर है उनके माध्यम से, होटल एसोसिएशन व्यापार संघ, सभी धार्मिक स्थलों व उनके पुरोहितों, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, स्कूल एसोसिएशन, लबासना कीन, आदि का आहवान किया जा रहा है कि वे मतदान के प्रतिशत बढाने में सहयोग करें व मतदान प्रतिशत बढे इसके लिए कार्य योजना भी तैयार की गई है। वहीं मसूरी के मतदाताओं का आहवान किया कि वे अपने मत का प्रयोग जरूर करें व देश के निर्माण में अपना योगदान दें। वहीं जो बीएलओ है वह घर घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं व शपथ भी दिलवा रहे हैं विशेष कर उन क्षे़त्रों को जहां मतदान कम हुआ है वहां पर मतदान बढाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं नगर पालिका के वाहनों से भी प्रचार प्रसार किया जा रह है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking