July 13, 2025

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर स्कूटी चोर को स्कूटी सहित किया गिरफ्तार

Screenshot_20231202_221758_Gmail

मसूरी। मसूरी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक शातिर चोर को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने अभियुक्त से एक दुपहिया वाहन एक्सेस स्कूटी भी बरामद की है।

कोतवाल मनोज सिंह असवाल ने बताया कि सुरेश गोयल पुत्र जयकुमार गोयल निवासी बालाहिसार ने एक दिसंबर को कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी स्कूटी संख्या यूके 07बीएफ 8602 एक्सेस चोरी हो गई। जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्रवाई शुरू की। जिसके बाद पुलिस टीम गठित ने दो दिसंबर को अभियुक्त सौरभ पांचाल पुत्र राजकुमार पांचाल निवासी निकट वृंदा गार्डन बंजारा वाला से स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने स्कूटी कब्जे में लेकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया व वहां से जेल भेज दिया।

अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुमान सिंह नेगी, अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश, कांस्टेबल अरविंद गुसाई व प्रदीप गिरी थे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page