वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली: टी20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. और ये फैसला सही साबित हुआ. न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से मात दे दी.
आपको बताते चलें कि भारत को बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद टीम ने शानदार शुरूआत की. कप्तान धवन और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में मदद की. भारत ने 7 विकेट खोकर 306 रन अपने 50 ओवर में बनाए है. न्यूजीलैंड की तरफ से लैथम ने शानदार शतक लगाया. लैथम के बल्ले से 145 रन निकले.
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी तो इतना सफल नहीं रह पाई थी लेकिन बल्लेबाजी ने शानदार कमाल करके दिखाया. लैथम का साथ कप्तान केन ने भी अच्छे से निभाया. केन के बल्ले से 90 रन निकले. भारत के गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं रह सके. उमरान मलिक ने 2 विकेट हासिंल किए वहीं ठाकुर को 1 सफलता हाथ लगी. इन दोनो के अलावा और कोई गेंदबाज सफल नहीं हो सका.
इससे पहले भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो दोनो ओपनर के अलावा अय्यर ने भी अर्धशतक लगाया. अय्यर ने 76 गेंदों में 80 रन का योगदान टीम के लिए दिया. इन सभी के अलावा सैमसन और सुंदर के बल्ले से भी अच्छे रन निकले हैं. सैमसन ने जहां 36 और सुंदर के बल्ले से 37 रन आए. वहीं बात अगर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की करें तो टिम साऊदी ने 9 विकेट झटकने में सफलता हांसिल की.