एक अक्टूबर को मसूरी पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया जायेगा: जोयता मुखर्जी
मसूरी। मसूरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या जोयता मुखर्जी ने बताया है कि आगामी एक अक्टूबर को विद्यालय का 57वां स्थापना दिवस मनाया रहा है, जिसमें विद्यालय के निरंतर प्रयास व छात्रों के सर्वागीण विकास की झांकी दिखाई देगी।
मसूरी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रधानाचार्य जोयता मुखर्जी ने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए उसका स्थापना दिवस विशेष होता है। मसूरी पब्लिक स्कूल भी एक अक्टूबर को अपने स्थापना दिवस को बडे़ ही उत्साह व उल्लास के साथ मनाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं व सभी शिक्षक व स्टाफ भी इसमें सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर छात्रों की प्रतिभा को सामने लाने की दिशा में प्रयास किया गया है, जिसमें छोटे बच्चे जो नर्सरी, केजी के छात्र है, वह भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, नृत्य आदि सभी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। सीनियर के साथ छोटे बच्चों को भी स्टेज पर लाने का प्रयास किया जायेगा। वहीं एक अक्टूबर प्रातः विज्ञान व कला की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बच्चों की विज्ञान व कला की प्रतिभा दिखाई देगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैलहम ब्वाइज स्कूल के चैयरमैन दर्शन सिंह होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल छात्रों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहा है व जो बच्चे कमजोर है जिन्हें शिक्षकों ने चिन्हित किया है, उन्हें विद्यालय समाप्त होने के बाद एक घंटे एक्स्ट्रा क्लास लगाकर पढाया जा रहा है और उनको पारंगत किया जा रहा है। इसके लिए हर शिक्षक को दायित्व दिया गया है कि वह ऐसे छात्रों पर मेहनत करें।
इस मौके पर उप प्रधानाचार्य विशाल सिंह, पूनम सिंह, आर एस नेगी, संदीप राणा आदि मौजूद रहे।