July 4, 2025

भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मसूरी की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

chief minister pushkar singh dhami

मसूरी। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित सशक्त उत्तराखंड चिंतन शिविर उद्दघाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल ने हैलीपैड पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया व मसूरी की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया।

भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में मसूरी के कंपनी बाग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने व गार्डन में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की गयी। साथ ही मसूरी से घनसाली व बडियारगढ तक उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा शुरू करने की मांग की ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। वहीं लंढौर न्यू टिहरी टीजीएमओ बस स्टैण्ड को पुराने टिहरी बस स्टैण्ड पर स्थानांतरित करने की मांग की व अवगत कराया कि नये बस अडडे से बस वालों को सवारियां नहीं मिलती। मांग की गई कि मसूरी में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति की जाय, ताकि मसूरी के लोगों को कार्य करवाने देहरादून न जाना पड़े।

वहीं ज्ञापन में अवगत कराया गया कि मसूरी में अब नियमित कोर्ट लगने के कारण अधिवक्ताओं के बैठने का स्थान नहीं बचा है। मांग की गई कि अधिवक्ताओं के बैठने के लिए स्थान बनाया जाय। वहीं हाथी पांव स्थित यूपीएसएमडीसी की खाली पड़ी भूमि पर रोजगार परक संस्थान होटल मैनेजमेंट या अन्य संस्थान खोला जाय ताकि यहाँ के बच्चों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि मसूरी में महिलाओं के स्वरोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। मांग की गई कि मसूरी में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की व्यवस्था की जाय। मसूरी में प्राइवेट स्टेटों का जिनका सीमांकन हो चुका है उसकी सूची प्रकाशित करने की जाय।

ज्ञापन देने वालों में महामंत्री कुशाल राणा, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, पंकज खत्री, विजय रमोला, रमेश खंडूरी, कपिल मलिक आदि  भी सम्मिलित रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page