July 3, 2025

द हिमालयन ट्रस्ट द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का रहा दबदबा

muss 1

मसूरी। लाॅन्गल्फ ट्रेडिंग इंडिया के तत्वाधान में द हिमालयन ट्रस्ट द्वारा एनडी जुयाल स्मृति में आयोजित जूनियर व सीनियर वर्ग चित्र कला प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में पायल व जूनियर वर्ग में सुधांशु ने पहला स्थान हासिल किया।

महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, आरएन भार्गव इंटर कालेज, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज, निर्मला इंटर कालेज, सेंट लारेंस हाई स्कूल व महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के जूनियर व सीनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के आयोजक द हिमालयन ट्रस्ट के सचिव अनिल बहुगुणा ने संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका भगवती प्रसाद कुकरेती, सुरभि रावत, तुषार पार्चा व मनोज रयाल ने निभाई। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर के सुधांशु ने पहला, इसी विद्यालय के समीर ने दूसरा व सेंट लारेंस हाई स्कूल की कृष्णा ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि निर्मला इंटर कालेज तान्या व बाॅबी एवं सेंट लारेंस के आयुष कोहली ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। वहीं सीनियर वर्ग में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की अंजलि ने पहला, पायल ने दूसरा व निर्मला इंटर कालेज की अंशिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि सनातन की निशभा, महात्मा योगश्वर सरस्वती शिशु मंदिर की कुसुम व सागर ने सांत्वना पुरस्कार जीता।

प्रतियोगिता के अंत में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता व अन्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर गांधी निवास सोसायटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल, पंकज रयाल, मनीष वर्मा, ज्योति रयाल, राजेश उनियाल, बबीता रयाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page