January 13, 2025

मैथोडिस्ट चर्च में ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मनाया इस्टर पर्व, बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की

muss 6 (1)

मसूरी। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कुलड़ी स्थित मैथोडिस्ट चर्च में ईस्टर पर्व मनाया गया। इस मौके पर बच्चों के लिए मनोरंजक खेल आयोजित किए गए, जिसमे विजेताओं को पुरूस्कार व चाकलेट व अन्य उपहार दिए गये।

कुलड़ी स्थित मैथोडिस्ट चर्च में आयोजित ईस्टर पर्व पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन रजत अग्रवाल के सहयोग से बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बच्चों ने जमकर मनोरंजन किया। इस मौके पर रजत अग्रवाल ने बताया कि ईस्टर पर यहां एसोसिएशन की ओर से हंट पार्टी रखी गई जिसका उददेश्य बच्चों को चाकलेट, केक व अन्य उपहार देना व बच्चों का मनोरंजन करवाना है। इस मौके पर ईस्टर एग हंट प्रतियोगिता करवाई गई जो ईस्टर पर पूरे विश्व में आयोजित की जाती है जिसमें ईस्टर एग को विभिन्न स्थानों पर छिपाया जाता है और बच्चे उसे ढूढते हैं।

कार्यक्रम के अंत में चर्च के पादरी के हाथों पुरूस्कार वितरित करवाये गये। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, अनंत प्रकाश, मनोज अग्रवाल, अनिल गुप्ता, सहित ईसाई समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

About Author

Please share us

Today’s Breaking