October 14, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ एनकाउंटर में एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

indian army

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘चल रहे ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और काफी कोशिश के बावजूद उसकी मौत हो गई।’ इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि तीन से चार आतंकियों के एक ग्रुप की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, ‘आतंकवादियों से निपटने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे भागने में असमर्थ हों, घेराबंदी कड़ी कर दी गई थी। जैसे ही बल करीब पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है। जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो आतंकी भी ढेर हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया और उस दौरान सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा “आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। उसने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है। व्हाइट नाइट कोर ने कहा ‘अभियान के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है।

 

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »