May 11, 2025

मसूरी वन प्रभाग ने वनाग्नि रोकने के लिए एनडीआरएफ को दिया प्रशिक्षण

muss 14

मसूरी। मसूरी वन प्रभाग की रायपुर रेंज के अन्तर्गत मास्टर कन्ट्रोल रूम मालसी में एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के लगभग 50 सदस्यों व अधिकारियों को विशेषज्ञों ने वनाग्नि से सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण एवं फील्ड ट्रैनिंग दी गई।

मसूरी वन प्रभाग द्वारा एनडीआरएफ को मालसी में आयोजित प्रशिक्षण एवं फील्ड टेªनिंग प्रशिक्षण में भारतीय वन सेवा व प्रवक्ता कैसपोस एफआरआई डा. टी. ब्यूला एलिल मनी, सहायक वन संरक्षक सेवा निवृत्त भरत सिंह, वैज्ञानिक सेवानिवृत्त एफआरआई देहरादून वीके धवन, उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी सुभाष चन्द्र वर्मा, वन दरोगा मसूरी वन प्रभाग गौतम क्षेत्री ने एनडीआरएफ बटालियन के सदस्यों को वनाग्नि लगने के मुख्य कारण, वनाग्नि को न्यून करने हेतु रोकथाम के उपाय, फायर डेन्जर रेटिंग निकालना, वनाग्नि रोकने हेतु ग्रामीणों की सहभागिता, वनाग्नि की घटना होने पर की जाने वाली त्वरित कार्यवाही तथा वनाग्नि रोकने हेतु मास्टर कन्ट्रोल रूम मालसी में रखे गये उपकरणों की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी आदि विषयों पर विस्तार से अवगत कराया गया तथा राजपुर क्षेत्र में एनडीआरएफ के सदस्यों को वनाग्नि रोकने हेतु फील्ड ट्रैनिंग दी गयी।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »