January 23, 2026

करवा चौथ उत्सव 2025 में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया

Screenshot_20251009_233857_Gmail

मसूरी। मसूरी ट्रेर्डस एंड वेलफेयर एसोसिएशन एवं भाजपा मसूरी मंडल के संयुक्त तत्वाधान में करवा चौथ उत्सव 2025 राधा मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें गीत संगीत, मेंहदी, व लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

श्री राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित करवा चौथ उत्सव में बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया व सभी के निःशुल्क मेंहदी लगायी गयी व लक्की ड्रा के टिकट वितरित किए गये। कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर गीत गाये व नृत्य किए वहीं लजीज व्यंजनों का भी आनंद लिया।

मेले के आयोजक भाजपा मसूरी मंडल व व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मेले में 120 से अधिक युवतियों ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को निःशुल्क मेंहदी लगायी। वहीं सेल्फी प्वांइट पर फोटो खिंचवाये। उन्होंने बताया कि करवा चौथ उत्सव हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें मसूरी के हर वर्ग व हर क्षेत्र की महिलांए प्रतिभाग करती है। इस मौके पर महिलाओं ने नृत्य व गीत के कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। उन्होंने इस मौके पर महिलाओं को करवा चौथ की बधाई दी व उनके जीवन में खुशहाली की कामना की। अंत में लक्की ड्रा निकाला गया।

इस मौके पर व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, सलीम अहमद, राजेश शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष अरविद सेमवाल, विजय बिंदवाल, प्रमिला नेगी, अंशी रावत, सोनल अग्रवाल, राजेश्वरी नेगी, सहित बड़ी संख्या में महिलाओं सहित भाजपा व व्यापार संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »