परिटिब्बा एन्कलेव में दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार और मांता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई

Screenshot_20250411_210020_Gmail

मसूरी। छावनी परिषद लढौर वार्ड नंबर पांच स्थित परिटिब्बा एन्कलेव में मां दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया व प्राण प्रतिष्ठा की गई। वहीं इस मौके पर आयोजित भंडारे में पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी के साथ ही भक्तों ने मां के दर्शन किए व भंडारा ग्रहण किया।

परिटिब्बा एन्कलेव में आयोजित कार्यक्रम में प्रातः पूजा अर्चना के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई, व हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर छावनी परिषद के पूर्व सभासद रमेश कन्नौजिया ने बताया कि उन्होंने मंदिर निर्माण का प्रयास किया व कन्नौजिया समाज के अध्यक्ष संजय कन्नौजिया देहरादून निवासी ने मंदिर में जीर्णाद्धार के लिए इक्यावन हजार रूपये दिए। वहीं मां के भक्तो ने भी सहयोग किया व डेढ साल में मंदिर बन कर तैयार हो गया जिसमें मांं दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने भी मंदिर में जाकर मां के दर्शन किए व कन्नौजिया समाज को बधाई दी। वहीं मंदिर परिसर में महिलाओं ने दिन भर भजन कीर्तन किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश के काबीना मंत्री व मसूरी विधायक को क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया गया जिसमें शमशान घाट का जीर्णोद्धार करने, मसूरी चामासारी, सह़त्रधारा जाने वाले मार्ग पर तीन सौ मीटर मोड बनवाने, धोबीघाट में पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की गई है। इस मौके पर पालिका क्षेत्र में पड़ने वाली रोड व विद्युत प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी से की गई। जिस पर मीरा सकलानी ने आश्वासन दिया कि पालिका क्षेत्र की रोड व विद्युत प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी।

इस मौके पर छावनी के पूर्व सभासद राजेश कन्नौजिया, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, प्रदीप, महामंत्री कुशाल राणा, पालिका सभासद रूचिता गुप्ता, गौरी थपलियाल, विशाल खरोला, शिवानी भारती, पवन थलवाल, गौरव गुप्ता, शानु वर्मा, राजीव अग्रवाल, छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद, सहित बड़ी संख्या में कन्नौजिया समाज के लोग मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »