खटटा पानी क्षे़त्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा: मीरा सकलानी

मसूरी। मसूरी को वार्ड नंबर पांच खटटापानी की समस्याओं का निरीक्षण करने पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने जोड़ी खटटा पानी पहुंचकर समस्याओं का निरीक्षण किया व ग्रामीणों से वार्ता की।
ग्राम प्रधान गोविंद सिंह रौछेला ने बताया कि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी क्षेत्र की समस्याओं को देखने व निरीक्षण करने खटटा पानी जोड़ी आयी है, उन्हें अवगत कराया गया कि सबसे बड़ी समस्या सड़क की है जिसमें तेज ढाल है व पूर्ण सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं खटटा पानी मैदान में ग्रामीण शादी आदि करते है, यहां पर एक हाई मास्क लाइट की मांग की गई है।
मौके पर मौजूद पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि खटटा पानी क्षे़त्र को भविष्य में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाना है। जिसमें मासी फॉल भी शामिल है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सहमति से ग्राउंड में हाई मास्क लाइट शीघ्र लगा दी जायेगी। ऐसी ही लाइट मॉसी फॉल में भी लगायी जायेगी। सडक के बारे में कहा कि इसमें खर्चा अधिक है जिसकी डीपीआर बनवायी जायेगी व उसके बाद रोड का निर्माण किया जायेगा। जिसमें एमडीडीए का सहयोग लिया जायेगा। वहीं यहां वन भूमि भी है जिसके लिए वन विभाग से भी अनुमति ली जायेगी।
इस मौके पर सुनील सिंह, तारा सिंह, पूरण सिंह, मामचंद, सूरज रावत, अरविंद रावत, प्रताप रौछेला, दयाल, मिजान सिंह, बचन सिंह, लखन सिंह, राजवीर सिं, विक्रम सिह, रघुवीर सिंह सहित भरत चौहान मौजूद रहे।