April 29, 2025

नगर पालिका परिषद मसूरी की बोर्ड बैठक में 62 प्रस्तावों पर लगी मोहर

Screenshot_20250402_190601_Gmail

मसूरी। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया गया, जिसमें 55 करोड़ एक लाख बीस हजार की अनुमानित आय के सापेक्ष 54 करोड़ 91 हजार व्यय का बजट रखा गया। जिसमें दस लाख 20 हजार की बचत का अनुमान है। वहीं वर्ष 2024-25 के बजट में 43 करोड, 61 लाख 55 हजार 131 रूपये की आय दर्शायी गई, जिसके सापेक्ष 42 करोड़ 19 लाख 75 हजार 944 व्यय दर्शाया गया व माह फरवरी तक पालिका के पास एक करोड़ 41लाख 79 हजार 187 रूपये की बचत दिखाई गई।

नगर पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में 62 प्रस्ताव लाये गये जिसमें चार प्रस्तावों पर संशोधन करने के साथ सभी प्रस्ताव पास किए गये।बैठक में शहर से बंदरों की संख्या बढने पर उन्हें पकड़ने का प्रस्ताव पास किया गया। वहीं बोर्ड द्वारा वेंडर जोन बनाये जाने के प्रस्ताव की समीक्षा की गई व निर्णय लिया गया कि प्राइवेट संपत्ति पर बनने वाले वेंडर जोन की डीपीआर संपत्ति स्वामी के साथ पूरी शर्ते तैयार करने के बाद बनायी जायेगी। वहीं मसूरी के विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने व मालरोड पर वाहनों पर साढे चार बजे से रात्रि दस बजे तक पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें स्कूल के छात्रों व इंस्टीटयूट में पढने वाले छात्रों व जिनके घर माल रोड पर हैं उनको सांय छह बजे तक छूट दी जायेगी व रोगियों तथा वरिष्ठ नागरिकों को भी मालरोड पर जाने में छूट दी जायेगी।

बैठक में रोपवे को लीज पर दिए जाने पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि पालिका भविष्य में किसी भी प्रकार की मरम्मत की धनराशि नहीं देगी। वहीं शिफन कोर्ट के बेघरों के लिए शीघ्र जमीन आवंटित करने का निर्णय लिया गया, ताकि उनके आवास बनाये जा सकें। बैठक में अंडर 15 के प्रस्ताव पर सेंटमेरी अस्पताल खोलने या लीज पर देने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि बोर्ड अंडर 15 के तहत कोई भी प्रस्ताव पास नहीं करेगी। वहीं मालरोड पर तोड़ी गई गर्ग डिस्पेंसरी के स्थान पर पुनः डिस्पेंसरी का निर्माण किया जायेगा।

बैठक की जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि बोर्ड बैठक में वित्तीव वर्ष 24- 25 के लिए आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि पिछली बोर्ड व प्रशासन के कार्यकाल में व्यय मनमानी तरीके से किया गया। उन्होंने कह कि पालिका की जो संपत्ति लीज पर दी गई है, उसमें टर्म एवं कंडीशन के बावजूद उसके रख रखाव के बिल पूर्व पालिका में पास किए गये, जो आगे नहीं किए जायेंगे। इसके लिए पालिका सभासदों ने बारीकी से इस प्रस्ताव को देखा जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने बताया कि मालरोड पर वाहनों पर साढे चार बजे से दस बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। 

मीरा सकलानी ने कहा कि वर्तमान में जो भी शौचालय बनेंगे, उनकी पूरी देखरेख होगी व उन्हीं शौचालयों की मरम्मत की जायेगी जो उपयोग में है। उन्होंने कहा कि गनहिल में शौचालय का निर्माण गनहिल व्यापार मंडल की देखरेख में दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो संपत्तियां लीज पर गई है उनका रखरखाव वहीं करेगा न कि पालिका उसका बिल देगी।

इस मौके पर पालिका सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी भारती, बबीता मल्ल, विशाल खरोला, नीतू सिंह, रूचिता गुप्ता, अमित भटट, गीता कुमाई, पवन थलवाल, सचिन गुहेर, रणवीर कंडारी, जसबीर कौर, पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह, कर अधीक्षक अनिरूद्ध चौधरी, कार्यालय अधीक्षक चंद्रप्रकाश बडोनी सहित पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।


मॉल रोड से हटाया जाएगा अतिक्रमण

अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने अवगत कराया कि आगामी एक सप्ताह में मालरोड से जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया जायेगा। वहीं जिन लोगों का अतिक्रमण रोड पर किया गया है, उनका चालान किया जायेगा,जिसकी राशि बोर्ड बैठक ने स्वीकृति प्रदान की है।


About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »