December 30, 2025

6000 जवान-ड्रोन से निगरानी, चारधाम आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक सिक्योरिटी

Capture

पुलिस विभाग ने इस बार चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी है। यात्रा मार्गों से लेकर चारों धामों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया गया है। प्रदेश से करीब 6000 पुलिसकर्मियों के अलावा पहली बार आतंकवादी रोधी दस्ता (एटीएस) व बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) तैनात किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर 624 सीसीटीवी कैमरे व निगरानी के लिए जगह-जगह ड्रोन भी लगाए गए हैं, ताकि पूरी यात्रा सुवव्यस्थित रूप से हो सके।

चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
चारधाम यात्रा को लेकर 10 एडिशनल एसपी, 28 सीओ, 64 इंस्पेक्टर, 387 सब इंस्पेक्टर व एडिशनल सब इस्पेक्टर, 624 हेड कांस्टेबल, 791 कॉन्स्टेबल, पीएसी की 31 सब टीमें, 1452 होमगार्ड, 919 पीआरडी और 30 यूनिट व एक सब यूनिट फायर ब्रिगेड की तैनात की गई हैं। इसके अलावा होल्टिंग स्थल व यात्रा मार्ग पर छह कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स भी सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई है।

आपदा को देखते हुए 58 टीमें तैनात
चारधाम यात्रा मार्ग पर आपदा की संभावना बनी रहती है। ऐसे में इस बार एसडीआरएफ की 58 टीमें जगह-जगह तैनात की गई हैं, ताकि यदि कोई सूचना मिलती है तो तत्काल रेस्क्यू शुरू किया जा सके। इसके अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर में जल पुलिस व गोताखोरों की टीमें भी तैनात की गई हैं। वहीं कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पांस टीमें भी जगह-जगह लगाई गई हैं।

अति आवश्यक सेवाएं नहीं होंगी प्रभावित
यात्रा के दौरान जगह-जगह जाम लगने के चलते सेवाएं प्रभावित होती हैं, लेकिन आइजी गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी सूरत में अति आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हों। यात्रा रूट पर तैनात पुलिसकर्मी अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर निकालने का काम करेंगे।

About Author

Please share us
Translate »