July 5, 2025

ऑपरेशन मर्यादा: हुडदंगियों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

IMG-20250303-WA0014

मसूरी। कोतवाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंग करने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत 01 व्यक्ति के विरुद्ध की कार्रवाई की गई व 01 वाहन ड्रंकन ड्राइव में सीज किया गया।

वर्तमान समय ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश अनुसार, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन मे जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमो का उल्लंघन व बिना हेलमेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट,ओवर स्पीट, रेस ड्राइविंग ड्रंकन ड्राइविंग में वाहन चालको व बिना सत्यापन के रह रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के अनुपालन में आज थाना मसूरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत वाहनों की सघन चैकिंग की गई जिसमें बिना नम्बर प्लेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट,ओवर स्पीट, रेस ड्राइविंग ,ड्रंकन ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।


 चालान विवरण

(1) 185 MV ACT- 01 वाहन सीज

(2) MV ACT वाहन सीज – 03

(3) MV ACT 19– चालान पर 11500/- रूपये संयोजन शुल्क

(4)Mv act माननीय न्यायालय – 04 चालान

(5) 81 P ACT 17 चालान पर 5000/- रूपये संयोजन शुल्क


About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page