March 24, 2025

मसूरी प्रेस क्लब ने होली मिलन समारोह किया आयोजित

Screenshot_20250310_225111_Gmail

मसूरी। मसूरी प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें फूलों की होली खेली गई व एक दसरों को बधाई दी गई। इस मौके पर क्लब सदस्यों ने जमकर मनोरंजन किया व नृत्य कर पूरे उत्साह के साथ होली मनाई। 

मसूरी प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह में अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने सभी सदस्यों को गुलाल का तिलक लगा सभी को होली की शुभकामनाएं दी व कहा कि होली का पर्व भारतीय संस्कृति का विशेश पर्व है, इस दिन सभी पूरे उत्साह व उल्लास के साथ होली का पर्व मनाते हैं। इस मौके पर सदस्यों ने जमकर फूलों की होली खेली व लोक गीतों पर जमकर नृत्य किया।

इस मौके पर महामंत्री सूरत सिहं रावत, मोहसिन तन्हा, बिजेंद्र पुंडीर, दीपक रावत, आशीश भटट, राजेश नौटियाल, राजवीर रौछेला, अमित गुप्ता, धमेंद्र धाकड़ शिव अरोड़ा सुमित कंसल, रवि बंसवाल आदि मौजूद रहे। 

About Author

Please share us
Translate »