टेंपों के हुक में केबल फंसने से दो विद्युत पोल सडक पर गिरे, बडा हादसा टला
मसूरी। पिक्चर पैलेस से लंढौर जाने वाले मार्ग पर बिजली का पोल टेंपो ट्रेवल पर गिर गया, गनीमत रही कि उस समय वहां से कोई नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें अमूमन व्यस्त रहने वाले इस मार्ग पर अक्सर जाम लगा रहता है व लोग सड़क किनारे धूप सेंकते रहते हैं। लेकिन आज जब एक टेंपो वहां से गुजर रहा था तो उसका हुक केबल में फंस गया व उसके झटके से दो एंटीक विद्युत पोल गिर गये व बडा हादसा टल गया।
पिक्चर पैलेस लंढौर रोड पर जब एक टेंपो ट्रेवल्स जा रहा था तो टेंपो का हुक टेलीफोन और जिओ फाइबर की लाइन पर फंसा जिसके कारण एमडीडीए द्वारा लगाए गए दो भारी भरकम फैंसी एंटीक विद्युत पोल सड़क पर गिर गए जिससे वहां पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय युवकों और पुलिस द्वारा किसी तरह पॉेल को किनारे कर मार्ग को आवागमन के लिए खोला गया। लेकिन यदि यहां से कोई वाहन या व्यक्ति गुजर रहा होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस स्थान पर अक्सर स्कूटी पार्क की जाती है व लोग वहां पर धूप सेंकते है वहीं जाम लगने पर वाहन भी खडे रहते हैं लेकिन उस समय कोई नही था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय दुकानदार सफीक अहमद ने बताया कि एक टेंपो ट्रेवल्स की छत का हुक तार पर फंस गया जिससे एक के बाद एक दो पोल सड़क पर गिर गए यदि इस दौरान यहां से कोई गुजर रहा होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।