एसडीएम सदर ने विंटर लाइन कार्निवाल का ब्राउजर किया लॉच, यहां देखें कार्यक्रमों की पूरी जानकारी
मसूरी। एसडीएम सदर हरि गिरी ने मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को ब्राउजर पोस्टर लॉच किया व कहा कि 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्टार नाईट, उत्तराखंड के लोक कलाकारों की प्रस्तुति सहित हेरिटेज वॉक, बैंड वादन, नेचर फोटोग्राफी, बर्ड वाचिंग, सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। कार्निवाल का उदघाटन 26 दिसंबर को अपराहन चार बजे गांधी चौक पर कमिश्नर गढवाल करेंगे।
एसडीएम कार्यालय में विंटर लाइन कार्निवाल का पोस्टर लॉच करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल 26 से 30 दिसंबर तक चलेगा जिसमें हर रोज सुबह से शाम व देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्टार नाईट के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि सुबह हेरिटेज वॉक, नेचर फोटोग्राफी व बर्ड वाचिंग से कार्यक्रमों को शुभारभ होगा व उसके बाद दोपहर में गांधी चौक, गढवाल टैरेस, शहीद स्थल, लंढौर चौक पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित बैंड वादन आदि होगा, वहीं शाम को नगर पालिका टाउन हॉल में स्टार नाईट कार्यक्रम होंगे जिसमें उत्तराखंड के पदमश्री प्रीतम भरतवार्ण, बंसती बिष्ट, किशन महिपाल, रेशमा शाह, यूके रापी ब्वाय, सहित रजत सूद, वरूण जैन, कृष्णा शाह एवं रूहान, निखिल डिसूजा आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। वहीं आईटीबीपी व सीआरपीएफ बैंड वादन भी होगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों की पूरी तैयारी कर ली गई है।
आदर्श आचार संहिता लागू, नहीं निकलेगी विंटर लाइन कार्निवाल की सांस्कृतिक यात्रा
विंटर लाइन कार्निवाल में पहली बार सांस्कृतिक यात्रा नहीं निकलेगी। एसडीएम सदर हरि गिरी ने बताया कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव घोषित होने पर आदर्श आचार संहिता लग गई है जिस कारण कार्निवाल परेड, सांस्कृतिक यात्रा नहीं निकाली जायेगी। 26 दिसंबर को गांधी चौक पर विंटर लाइन कार्निवाल का अपराहन चार बजे उदघाटन किया जायेगा।
विंटर लाइन कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व स्टार नाईट की रहेगी धूम
विंटर लाइन कार्निवाल 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा जिसमें पहले दिन प्रातः 8 बजे नेचर फोटोग्राफी प्रतियेगिता, ट्रेकिंग, बर्ड वांचिंग,होगी जो लाइब्ररेरी चौक से शुरू होगी, ट्रेकिंग लाइब्रेरी चौक से जार्ज एवरेस्ट तक होगा। दोपहर को ढाई बजे गांधी चौक बैंड स्टैण्ड पर आईटीबीपी बैंड वादन, तीन बजे सीआरपीएफ बैंड वादन, होगा व चार बजे कार्निवाल का उदघाटन होगा। वहीं पूर्वाहन 11 बजे शहीद स्थल पर सोनदे चौधरी एवं ग्रुप म्युजिकल कार्यक्रम होगा, वहीं रात्रि को आठ बजे से गढवाल टैरेस पर स्टार गेजिंग होगी, जबकि टाउन हाल में साढे छह बजे पदमश्री बसंती बिष्ट की जागर प्रस्तुति व सात बजे रजत सूद की कॉमेडी प्रस्तुति होगी।
27 दिसंबर को प्रातः 8 बजे नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता, ट्रेकिंग व बर्ड वाचिंग होगी जो कंपनी बाग, व ट्रेकिंग कंपनी बाग से धोबीघाट तक होगी, प्रात 10 बजे मैराथन होगी जिसको देहरादून से झंडी दिखाकर शुरू किया जायेगा, वहीं साढे आठ बजेप्रातः सत शो स्टार स्कोपस, दस बजे जार्ज एवरेस्ट में कान्टोग्राफी म्यूजियम दर्शन, प्रातः 11 बजे गढवाल टैरेस पर आईटीबीपी द्वारा रॉक क्लाइंबिंग, अपराहन दो बजे गढवाल टैरेस पर आईटीबीपी कराटे शो, व रात्रि आठ बजे गढवाल टैरेस पर स्टार गेजिंग, वहीं प्रातः 11 बजे गांधी चौक पर मोंटी बैंड प्रस्तुति, 12 बजे रोशी पंत म्युजिकल प्रस्तुति, एक बजे रोकेश कर्णवाल म्युजिकिल प्रस्तुति व चार बजे आईटीबीपी बैंड प्रस्तुति, 11 बजे प्रातः लंढौर सर्वे में फुटबाल प्रतियोगिता, 12 बजे लंढौर चौक में गढवाली जौनपुरी नृत्य विजय पंत व मंजु सुंदरियाल ग्रुप, शहीद स्थल पर 11 बजे वीरेंद्र राजपूत म्युजिकल प्रस्तुति, 12 बजे सास्कृतिक कार्यक्रम पूनम सती व गजेंद्र राणा, दो बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम गढवाल सभा मसूरी, 4 बजे आलोक बहुगुणा दून हरमोनिका गु्रप, व शांय सांढे पांच बजे टाउन हाल में वरूण जैन गीत संध्या व सात बजे किशन महिपाल नाईट होगी।
28 दिसंबर को प्रात 8 बजे नेचर फोटोग्राफी प्रतियेगिता, ट्रेकिंग व बर्ड वाचिंग धोबीघाट में होगी व वहां से ज्वाला देवी ट्रेकिंग की जायेगी, प्रातः 10 बजे साइकिल रैली होगी जिसको देहरादून से झंडी दिखाई जायेगी, प्रातः दस बजे नेचर वॉक लंढौर, 11 बजे हेरिटेज वॉक गणेश सैली व सुरभि अग्रवाल के माध्यम से की जायेगी,व एक बजे होमगार्ड बैंड वादन होगा। जार्ज एवरेस्ट में साढे आठ बजे सन शो, 10 बजे म्युजियम विजिट, दो बजे एस्ट्रो थ्रीडी मूवी, व साढे छह बजे एस्ट्रो वॉच होगा। गाधी चौक पर 11 बजे तिब्बत सोसाइटी बैंड, 12 बजे म्युजिकल प्रस्तुति दर्शन फर्सवाण, एक बजे रिहा बैंड व चार बजे होम गार्ड बैड की प्रस्तुति होगी। गढवाल टैरेस पर 10 बजे स्केटिंग प्रतियोगिता, 12 बजे ट्रेजर हंट, दो बजे आईटीबीपी कराते शो, व आट बजे रात्रि स्टार गेजिंग होगी, शहीद स्थल पर एक बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम जयश्री क्लब, दो बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम विवेक नौटियाल, तीन बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम मनमोहन बडोनी, 4 बजे इंटरनेशन गायक वंदना मिश्रा की प्रस्तुति होगी। टाउन हाल में सांढे पांच बजे मिजाज बैड प्रस्तुति व सात बजे गढवाली संगीत कृष्णा शाह व रूहान की प्रस्तुति होगी।
29 दिसंबर को प्रातः 8 बजे ट्रेकिंग व बर्ड वाचिंग क्लाउंडेट से ज्वालादेवी मंदिर, 10 बजे वेंटेज कार रैली, जार्ज एवरेस्ट में 10 बजे म्युजियम दर्शन, गांधी चौक पर 11 बजे पिरडे ऑफ वाराणसी, 12 बजे किशोर पंवार सांस्कृतिक कार्यक्रम, एक बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम सूर्यपाल, दो बजे द स्टोग इन ऑल यूअर्स, शहीद स्थल पर एक बजे रजनीकांत सेमवाल कार्यक्रम, दो बजे सन्नी दयाल सांस्कृतिक कार्यक्रम, तीन बजे प्रमिल ग्रुप नेगी कार्यक्रम, चार बजे दीपक चमोली सांस्कृतिक कार्यक्रम, लंढौर में 12 बजे सतीश थापा सांस्कृतिक कार्यक्रम, एक बजे रीता भंडारी गुंप सांस्कृतिक कार्यक्रम, गढवाल टैरेस पर 12 बजे फोटोग्राफ प्रदर्शनी,व अवार्ड सेरेमनी, रात्रि आठ बजे स्टार गेजिंग, टाउन हाल में सांढे पांच बजे प्रीतम भरतवाण जागर कार्यक्रम व सात बजे रेशमा शाह नाईट होगी।
30 दिसंबर को आठ बजे प्रातः ट्रेकिंग बर्ड वाचिंग लाल टिब्बा, लंढौर सिस्टर बाजार, जार्ज एवरेस्ट में म्युजियम दर्शन, गांधी चौक पर 11 बजे वोमनिया बैंड, 12 बजे विकास भारद्वाज गुप सास्कृतिक कार्यक्रम, एक बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश दत्त कांडपाल, दो बजे स्टेग इंज आल यूअर्स, शहीद स्थल पर एक बजे विक्रम कपर्वाण सांस्कृतिक कार्यक्रम, दो बजे धनराज सुया कार्यक्रम, तीन बजे रूपिका पासी कार्यक्रम, चार बजे समापन समारोह, आठ बजे गढवाल टैरेस स्टार गेंजंग व टाउन हाल में सांढे पाच बजे यूके रॉपी ब्वाइज, व सात बजे निखिल डिसूजा नाईट होगी।