December 27, 2024

निवर्तमान पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने लंढौर बूचड़खाना और घंटाघर पार्किंग की निविदा निरस्त करने का अनुरोध किया

Screenshot_20241205_161500_Gallery

मसूरी। नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा नगर पालिका की विभिन्न पार्किंगो के लिए आमंत्रित की गई निविदा के मद्देनजर  निवर्तमान पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने स्थानीय नागरिकों के हितों के साथ ही यातायात व्यवस्था पर बुरा असर पड़ने का अंदेशा जाहिर करते हुए पालिका प्रशासन से अनुरोध किया है कि लंढौर और घंटाघर पार्किंगो की निविदा को निरस्त किया जाए ताकि शहर की यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति बनी रह सके।

हाल ही में नगर पालिका द्वारा दर्पण होटल के सामने रोड पार्किंग, टाऊन हॉल की पार्किंग, लण्डौर और घंटाघर की पार्किंग के टेंडर आमंत्रित किए गए है। इन पार्किंग में घंटाघर और लंढौर बूचड़खाने की पार्किंग पालिका द्वारा स्थानीय लोगों के लिए निर्मित करवाई गई थी, लेकिन नगर पालिका द्वारा स्थानीय निवासियों की पार्किंग समस्या को दरकिनार कर इनके लिए भी निविदा आमंत्रित कर दी गई। हालांकि इसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी जताया गया है, लेकिन इसके बावजूद पालिका द्वारा निविदा आमंत्रित कर दी गई है। अब इसे लेकर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने भी चिंता जाहिर की है और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर लंढौर बूचड़खाना और घंटाघर पार्किंग की निविदा निरस्त करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें:अवैध निर्माण पर कार्यवाही करवाने को लेकर चल रहा धरना चालान की कार्यवाही के बाद समाप्त

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष ने कहा है कि ये दोनों पार्किंग नगर पालिका द्वारा स्थानीय लोगों को पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने के मकसद से निर्मित की गई थी। यदि नगर पालिका स्थानीय लोगों को पार्किंग उपलब्ध नहीं करवा सकती है तो ऐसे में स्थानीय लोग अपने वाहन सड़कों पर ही पार्क करेंगे, जिससे आम जनता को असुविधा का सामना करने के साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि पालिका द्वारा आमंत्रित की गई निविदा में कहीं भी स्थानीय नागरिकों के लिए किसी प्रकार की छूट या कोटे की शर्ते नहीं हैं, ऐसे में जो भी पार्किंग संचालक होगा वह मनमाने तरीके से पार्किंग शुल्क वसूल सकता है। जो कि स्थानीय नागरिकों के हित में नहीं है। उन्होंने अनुरोध किया है कि स्थानीय नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही लंढौर बूचड़खाने पार्किंग और घंटाघर पार्किंग के टेंडर निरस्त किए जाय, ताकि शहरवासियों को इन पार्किंग का लाभ पूर्व की भांति मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा शहर वासियों को सुविधा देने की रही है और पालिका प्रशासन से भी ऐसी ही अपेक्षा करते हैं।

About Author

Please share us