November 13, 2024

पुलिस ने मसूरी से गायब नाबालिक लड़की को 11 दिन बाद सहसपुर से किया बरामद

मसूरी। विगत एक माह पूर्व अचानक गायब हुई 16 वर्षीय नाबालिक युवती को पुलिस ने सहसपुर से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार लालमन निषाद निवासी जेपी बैंड मसूरी द्वारा थाने में तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ज्योति उम्र 16 वर्ष 29 अक्टूबर को घर से कंप्यूटर सीखने गई थी जो घर वापस नहीं आई है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 51/ 24 धारा 137 पंजीकृत किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने एक माह पूर्व गायब नाबालिक लड़की को सहसपुर से बरामद किया गया। युवती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से बिना बताए सहसपुर नौकरी करने के लिए गई थी।

यह भी पढ़ें: मसूरी पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

युवती ने बताया कि उसके मां-बाप उस पर ज्यादा रोक टोक करते थे और वह परिवार से बहुत ज्यादा गरीब भी हैं। उसके पास कुछ पैसे जमा थे, वही लेकर सहसपुर सेलाकुई क्षेत्र में चली गई थी और वहां बिल्कुल अकेली गई थी। उसने यह भी बताया कि उसके साथ कोई भी अन्य व्यक्ति नहीं गया था। वह वहां पर काम की तलाश कर रही थी। उसके द्वारा बताया गया कि उसे अपने परिजनों के साथ जाना है। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को थाने में बुलाया व युवती को सकुशल उनको सौंप दिया।

About Author

Please share us

Today’s Breaking