March 24, 2025

मसूरी पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

IMG-20241109-WA0017

मसूरी। पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 19 अक्टूबर की बताई गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती के परिजनों द्वारा मसूरी थाने में तहरीर दी गई कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ अंकुश कंबोज द्वारा दुष्कर्म करने के बाद किसी को बताने पर  जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर युवती ने परिवार को नहीं बताया। लेकिन परिजनों के द्वारा युवती से पूछताछ के बाद मामला प्रकाश में आया व उसके बाद मसूरी कोतवाली में तहरीर दी गई। 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम का गठन किया और अभियुक्त की तलाश शुरू की। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंकुश काम्बोज 38 वर्ष निवासी औरंगाबाद शेरपुर खानाजदपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने मसूरी से गायब नाबालिक लड़की को 11 दिन बाद सहसपुर से किया बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मसूरी में दिहाड़ी मजदूरी का काम करने वाले आरोपी अंकुश द्वारा पड़ोस में रहने वाली नाबालिक युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया और घटना के बारे में किसी को भी ना बताने व जान से मारने की धमकी दी गई। परिजनों द्वारा युवती से पूछताछ करने के बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद परिजनों द्वारा आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई। पुलिस ने महिला उपनिरीक्षक भावना कोतवाली राजपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें उप निरीक्षक ओमवीर चौधरी, कांस्टेबल चंद्रवीर, आशीष शर्मा एसओजी देहरादून ने घटना का खुलासा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

About Author

Please share us
Translate »