धनतेरस पर लंढौर बाजार में रही रौनक, लोगों ने जमकर की खरीदारी
मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में भी धनतेरस के अवसर पर बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस मौके पर स्थानीय लोगों और आसपास के ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की। मसूरी के सबसे पुराने ऐतिहासिक लंढौर बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों और आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
धनतेरस के अवसर पर लोगों ने बर्तन, इलेक्ट्रानिक व सजावटी सामानों की खरीदारी जमकर की। वहीं सर्राफों की दुकानों में भी खासी भीड़ रही, जहां लोगों ने चांदी के सिक्के और सोने के आभूषण खरीदे। बर्तनों की दुकानों में भी ग्राहकों की खासी भीड़ लगी रही।
इस मौके पर सवर्णकार प्रवेश पवार ने बताया कि इस वर्ष काफी संख्या में लोग चांदी के सिक्के और सोने के आभूषण खरीद रहे हैं। हालांकि सोने चांदी के दाम काफी बढ़े हुए हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
स्वर्णकार उपेंद्र पंवार ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बाजारों में काफी रौनक है और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं।
बर्तन व्यवसायी रवि गोयल ने कहा कि धनतेरस के पर्व पर बड़ी संख्या में लोग खरीदरारी करने आ रहे है व जिस तरह से लोगों की भीड़ बाजार में दिख रही है उससे प्रतीत होता है कि इस बार धनतेरस पर बाजार अच्छा रहेगा व व्यवसाय बढेगा। यह भी पढ़ें: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों ने पर्वतीय पर्व पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी
लंढौर में दिनभर लगा रहा जाम
वहीं दीपावली पर लंढौर बाजार में मसूरी के सभी क्षेत्रों सहित आसपास के ग्रामीण भी खरीदारी करने आते है, जिस कारण बाजार में भीड़ अधिक होने से दोपहर बाद पुलिस ने बाजार में वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया और दुपहिया वाहनों को भी साउथ रोड से भेजा गया। लेकिन साउथ रोड से घंटाघर व पिक्चर पैलेस से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों के आमने सामने आने के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस लगातार जाम खुलवाने में जुटी रही लेकिन वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण व रोड के दोनों ओर दुकानें लगने के कारण जाम लगता रहा। लेकिन लंढौर बाजार में वाहनों पर प्रतिबंध लगाये जाने से लोगों ने दीपावली की खरीददारी आराम से की। वहीं दुकानदारों को भी सुविधा मिली।