सीपीएम 15 नवंबर को विभिन्न जिलों में भाजपा के कुशासन, सांप्रदायिकता व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

देहरादून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) एक राष्ट्र एक चुनाव, महिलाओ पर हो रहे अत्याचार, लगातार बढ़ती महंगाई व भाजपा के कुशासन व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाकर 15 नवम्बर को विभिन्न जिलों में प्रदर्शन करेगी । यह निर्णय कामरेड गंगाधर नौटियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक में लिया गया। इस मौके पर पार्टी के राज्य प्रभारी कामरेड बीजू की उपस्थिति में कर्णप्रयाग जनपद चमोली में होने वाले पार्टी के आठवें राज्य सम्मेलन का “लोगो” भी जारी किया गया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य कार्यालय में सम्पन्न हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में केन्द्रीय कमेटी सदस्य तथा पार्टी राज्य प्रर्वेक्षक ने कहा है कि सीपीएम देशभर में भाजपा के कुशासन एवं साम्प्रदायिक तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पिछले 15 अक्टूबर से अभियान चला रही है, जो आगामी 15 नवम्बर को समाप्त होगा। इस अभियान में एक राष्ट्र ,एक चुनाव का विरोध, महिलाओ के उत्पीड़न का विरोध, बढ़ती महंगाई तथा बढ़ती बेरोजगारी का विरोध व विभिन्न राज्यों के स्थानीय मुद्दे शामिल हैं।
पार्टी राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र नेगी ने बताया कि उनकी पार्टी इस अभियान के तहत जगह -जगह पर्चा वितरण तथा बैठको का आयोजन करेगी तथा 15 नवम्बर को देहरादून, हरिद्वार ,चमोली ,रूद्रप्रयाग, पौडी़, अल्मोड़ा, यूएस नगर आदि जिलों में प्रदर्शन करेगी तथा इन मुद्दों सहित राज्य में साम्प्रदायिकता के खिलाफ तथा आपसी सदभाव के लिये व कारपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ ज्ञापन देगी।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि पार्टी का राज्य सम्मेलन आगामी 22, 23 तथा 24 को कर्णप्रयाग में होने जा रहा है, इससे पूर्व विभिन्न जिलों एवं स्थानीय कमेटियों के सम्मेलन हो रहे हैं। कामरेड बीजू की उपस्थिति में कर्णप्रयाग जनपद चमोली में होने वाले पार्टी के आठवें राज्य सम्मेलन का “लोगो” भी जारी किया गया। सम्मेलन 22 से 24 दिसंबर 2024 को प्रस्तावित है। यह सम्मेलन दिवगंत कामरेड बच्चीराम कौंसवाल के नाम समर्पित किया गया है। पार्टी ने 26 नवम्बर को संयुक्त किसान एवं टेड यूनियन मोर्चा की होने वाली रैली को समर्थन किया है। पार्टी ने 9 नवम्बर 2024 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनमुद्दों पर होने वाली रैली को भी समर्थन दिया है।
वहीं केदारनाथ विधान सभा चुनाव में पार्टी ने आम मतदाताओं से अपील की है कि वे भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिऐ एकजुटता के साथ आगे आयें।
बैठक में कामरेड सुरेंद्र सिंह सजवाण, इन्दु नौडियाल, राजेन्द्र पुरोहित, महेन्द्र जखमोला, शिवप्रसाद देवली, नितिन मलेठा, लेखराज, अनन्त आकाश, माला गुरूंग, दमयन्ती नेगी, आर पी जखमोला, भगवान सिंह राणा, सतकुमार, शम्भूप्रसाद ममगांई, हिमान्शु चौहान, विजय भट्ट आदि ने विचार व्यक्त किये।