November 21, 2024

किंक्रेग से शटल सेवा शुरू करने को लेकर तेज हुई कवायद, एसडीएम ने अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

मसूरी। प्रशासन द्वारा मसूरी में दम तोड़ती यातायात व्यवस्था को देखते हुए लंबे अर्से से शटल सेवा की शुरू करने को लेकर विचार किया जा रहा था। अब प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए किंक्रेग स्थित पार्किंग से शटल सेवा शुरू करने को लेकर कवायद तेज कर दी है। इसके मद्देनजर एसडीएम मसूरी अनामिका ने एसपी यातायात मुकेश ठाकुर, कोतवाल अरविंद चौधरी के साथ किंक्रेग कार पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण किया। अब उम्मीद है कि जल्दी ही यहां से लाइब्रेरी व मैसानिक लॉज के लिए शटल सेवा शुरू हो जायेगी।

मसूरी में पर्यटन सीजन ही नहीं बल्कि हर वीकेंड और छुट्टियों में भी दम तोड़ती चौतरफा यातायात व्यवस्था को देखते हुए किंक्रेग स्थित पार्किग से शटल सेवा शुरू करना प्रशासन के लिए अब आवश्यक भी हो गया है। क्योंकि यहां आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बार बार जाम के झाम से राहत दिलाने का दूसरा रास्ता फिलहाल नहीं दिखता है। अब पर्यटकों और आमजनमानस की जाम की समस्या के मद्देनजर एसडीएम अनामिका ने शटल सेवा शुरू करने की दिशा तेजी दिखाते हुए यातायात एसपी मुकेश ठाकुर व कोतवाल के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया, ताकि यहां से शटल सेवा की व्यवस्था बनायी जा सके। बताया गया है कि आगामी तीन दिन बाद जिलाधिकारी व एसएसपी भी स्वयं किंक्रेग पार्किग स्थल पर जाकर निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें: वीक एंड पर पर्यटन नगरी मसूरी जाम से हुई हलकान, चौतरफा यातायात व्यवस्था रही ठप्प

एसपी यातायात मुकेश ठाकुर ने बताया कि यह पार्किंग 32 करोड की लागत से बनी है जिसे सुचारू रूप से संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: डीएम की पल्टन बाजार को सौगात, अब हाईटेक कैमरों की नजर में रहेगी पूरी मार्केट

उन्होंने कहा कि पार्किंग को सुचारू संचालित करने के उपरांत यहां से पिक्चर पैलेस व एक लाइब्रेरी क्षेत्र के लिए शटल सेवा शुरू की जाएगी, ताकि मसूरी आने वाले पर्यटकों को यहीं रोक जा सके और पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की जा सके। इस संबध में तीन दिन बाद एसएसपी व जिलाधिकारी स्वयं आ रहे है।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ उपचुनाव की तिथि घोषित, 20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को होगी मतगणना

इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठौर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking