February 10, 2025

मसूरी देहरादून मार्ग पर पर्यटकों की कार खाई में गिरी, दो की मौत, चार घायल

Screenshot_20240913_124107_WhatsApp

मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, जिसमे सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल होंगे। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ मौके पर पहुंची व मृतक व घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 से दून अस्पताल के लिए भेज दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नोएडा के पर्यटक अपनी टाटा टियागो कार संख्या UP-46M/6922 से मसूरी घूमने आ रहे थे।लेकिन करीब 5:00 बजे जैसे ही वे ऋषि आश्रम के नजदीक पहुंचे, वहां कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इनमें से 02 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 04 घायल है। सभी को एम्बुलेंस से दून अस्पताल भेज दिया गया है व दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है ।

 मृतको व घायलों की सूची इस प्रकार है —

1- अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब- 32 वर्ष (driver मृतक)

2 – गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष

3 – अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र -31 वर्ष (मृतक)

4 – राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश , उम्र करीब -30 वर्ष ।(घायल)

5 – मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र- 28 वर्ष (घायल)

6 – सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उम्र 27 वर्ष (घायल)

About Author

Please share us

Today’s Breaking