अनिल रावत के एसडीएम बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रेस क्लब ने सम्मानित किया
मसूरी। “पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को, उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते”…जी हां गुदडी के लाल अनिल रावत ने कठिन परिश्रम और मेहनत से पीसीएस की परीक्षा में 5वां रैंक हासिल कर जहां युवाओं के लिए मिशाल पेश की है, वहीं मसूरी और जौनपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर मसूरी प्रेस क्लब द्वारा भी उनको सम्मानित किया गया है।
अनिल रावत के पिता चंदर सिंह रावत नगर पालिका में ग्रुप डी पर पर कार्यरत है। उनकी इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। मसूरी प्रेस क्लब द्वारा भी सम्मान समारोह आयोजित कर अनिल रावत को स्मृति चिन्ह और शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अनिल ने पीसीएस परीक्षा से जुड़े अपने संस्मरणों को सुनाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से उन्होंने कैंपटी के समीप अपने गांव में सिद्ध संस्था द्वारा चलाये गये सिद्ध हमारी पाठशाला, ग्राम मतेला से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद उन्होंने इंटर की परीक्षा नवोदय विद्यालय पौखाल से पास करने के बाद पौडी स्थित घुडदौड़ी से बीटेक किया। इसके बाद उन्हें कई लोगों ने पीसीएस की परीक्षा में भाग लेने को कहा व उनको गाइड किया। जिसके बाद उन्होंने 2021 में परीक्षा दी और पांचवी रैंक हासिल की, जिस पर उन्हें एसडीएम पद दिया गया, जिनका शीघ्र प्रशिक्षण होगा।
यह भी पढ़ें:मसूरी गोलीकांड की 30वीं बरसी: सरकार शहीदों के सपनों को संकल्प के साथ पूरा करने का कर रही प्रयास
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल रावत ने बताया कि उनके पिता नगर पालिका में कार्यरत है उनकी शिक्षा दीक्षा कैंपटी के निकट मतेला गांव में सिद्ध हमारी पाठशाला से हुई। इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत करके पीसीएस परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्घि से पूरे जौनपुर क्षेत्र में खुशी का माहौल है व लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे व जनहित को प्राथमिकता देंगे।
यह भी पढ़ें:राज्य आंदोलनकारियों के सपनो के अनुरूप विकसित उत्तराखंड बनाना हमारा लक्ष्य- मुख्यमंत्री
इस मौके पर मसूरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने कहा कि अनिल रावत आजकल की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी व जो युवा पीढी नशे की ओर बढ रही है उनके लिए सबक बनेंगे। उन्होंने इस मौके पर उनके पिता व माता का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने अनिल को छोटी सी नौकरी में पढाया व काबिल बनाया व आज पूरे जौनपुर व मसूरी का नाम रौशन किया।
इस मौके पर अनिल रावत के पिता चंदर सिंह रावत माता लीला देवी, बहन प्रिया, ग्राम प्रधान रंजीता पंवार, जबर सिंह, हुकम सिंह, सुरेंद्र रावत व बबली सहित प्रेस क्लब के महामंत्री सूरत सिंह रावत, बिजेंद्र पुंडीर, शूरवीर भंडारी, हरीश कालरा, तान्या सैली, नरेश नौटियाल, आशीष भटट, धमेंद्र धाकड़, उपेंद्र लेखवार, शिव अरोड़ा, विमल नवानी, रवि बंसवाल, भरत लाल आदि मौजूद रहे।