March 24, 2025

झड़ीपानी क्षेत्र में मिले घायल काकड़ के बच्चे को वन विभाग के सुपुर्द किया

Screenshot_20240824_105701_Gmail

मसूरी। झड़ीपानी क्षेत्र में एक काकड़ का बच्चा (baby muntjac) बिछड़कर घायलवस्था में सड़क पर आ गया जिसे देख कुत्ते उस पर झपट पडे। लेकिन उसी दौरान वहां से गुजर रहे स्थानीय निवासी प्रदीप भंडारी ने उसे कुत्तों से बचा लिया। प्रदीप भंडारी से सूचना मिलने पर वन विभाग के बीट अधिकारी मौके पर पहुंचे और काकड़ के बच्चे को कब्जे में लेकर उसका उपचार शुरू कर दिया है।

स्थानीय निवासी प्रदीप भंडारी ने बताया कि वह सुबह जब घूमने जा रहे थे तो सड़क पर एक काकड़ का बच्चा घायल अवस्था में मिला। जिसे देख कुत्ते उस पर झपट पडें व वह सड़क से कूदकर नीचे झाडिंयों मे छिप गया। उन्होंने किसी तरह से कुत्तों को भगाया व अन्य लोगों की मदद से उसे झाड़ी से निकालकर अपने घर ले गये व एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद वन विभाग को सूचना दी जिस पर वन बीट अधिकारी मनवीर पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे व काकड़ के बच्चे को कब्जे में लेकर वन विभाग कार्यालय ले गये।

मनवीर पंवार ने बताया कि वन विभाग कार्यालय में उसका उपचार चल रहा है व अब ठीक है जिसे एक दिन रखने के बाद मालजी जू भेज दिया जायेगा। 

About Author

Please share us
Translate »