November 21, 2024

हरेला पर्व पर नगर पालिका ने मॉल रोड पर किया वृक्षारोपण

मसूरी। पर्यटन नगरी में हरेला का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसके तहत नगर पालिका द्वारा वृक्षा रोपण कर प्रकृति को बचाने व पर्यावरण के संरक्षण संदेश दिया।

नगर पालिका परिषद ने गाड़ी खाना व मालरोड पर एसडीएम डा. दीपक सैनी के नेतृत्व में पौधा रोपण किया। नगर पालिका ने पहले गाड़ी खाना में पौधारोपण किया व उसके बाद मालरोड पर एसडीएम डा. दीपक सैनी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया।

इस मौके पर एसडीएम डा दीपक सैनी ने कहा कि मालरोड पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए छह आंदोलनकारियों बेलमती चौहान, हंसा धनाई, बलबीर नेगी, धनपत, राय सिह बंगारी, मदन मोहन ममगाई की स्मृति में पौधा रोपण किया गया व इनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाये गये। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सबसे अधिक हरियाली है वहीं मसूरी और अधिक हराभरा बने इसके लिए वृक्षारोपण जरूरी है व यहीं हरियाली व प्राकृतिक सौंदर्य देखने पर्यटक आते हैं।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि नगर पालिका ने हरेला दिवस पर तीन सौ से अधिक पौधे लगाये जिसमें 150 गाड़ी खाना, 150 आईडीएच में लगाये जिसमें बांज, देवदार सहित विभिन्न प्रजातियां शामिल थी। वहीं मालरोड पर छह पेड़ तेज पत्ता, अनार आदि के राज्य आंदोलनकारी शहीदों के नाम पर लगाये गये। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका ने हरेला सप्ताह के दौरान कीन, हिलदारी व स्कूलों के माध्यम से करीब तीन हजार पौधे लगाये।

इस मौके पर एसडीएम डा. दीपक सैनी, अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

जल संस्थान ने राधा भवन जलाशय परिसर में किया पौधा रोपण

उत्तराखंड जल संस्थान मसूरी ने राधा भवन जलाशय परिसर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। हरेला के पावन उपलक्ष में बांज, मोरपंखी इत्यादि के 30 पौधों का रोपण किया गया।

पौधा ओपण में उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार, सहायक अभियंता टीएस रावत, कनिष्ठ अभियंता अभय तीर्थवाल, दीपक शर्मा, आरके इंजीनियर जयपाल शेखावत, संदीप, सुंदर सिंह, उत्तम, दीपक चौहान, धनपाल, बलदेव पंवार,रमेश भटट, हिमांशु पंत, अशोक भटट, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, आर. के. इंजीनियर के प्रतिनिधि, ठेकेदार एवं पाइपलाइन फीटर इत्यादि उपस्थित रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking