September 8, 2024

सीवर लाइन में बरसाती पानी व किचन पानी डाले जाने पर जल संस्थान ने कनेक्शन काटे

मसूरी। जल संस्थान मसूरी सीवर कनेक्शन में किचन व बरसाती पानी डालने के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिसके तहत जल संस्थान सीवर की लाइन में किचन व बरसाती पानी का कनेक्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सीवर व बरसाती पानी के कनेक्शन काट रहा है वहीं लगातार नोटिस भी दिए जा रहे हैं व जुर्माना करने की प्रक्रिया भी कर रहा है। 

जल संसथान की टीम ने कुलड़ी क्षेत्र में सीवर की लाइन में किचन की लाइन जोड़ने व बरसाती पानी की लाइन जोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जिसके तहत ऐसे प्रतिष्ठानों के सीवर व बरसाती पानी की लाइन के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। हालांकि व्यापारियों ने जल संस्थान की इस कार्रवाई का विरोध किया व कहा कि लोगों को समय दिया जाना चाहिए ताकि वे अपनी लाइनों का अलग कर सकें व विभाग में पैसा जमा करवा सके। इस संबध्ां में जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने कहा कि इस बार पूरे सीजन सीवर बहने की समस्या रही जिसका कारण सीवर लाइन में किचन का पानी व बरसाती पानी की लाइन डालना प्रमुख रहा। जिस पर विभाग ने ऐसे प्रतिष्ठानों व आवास वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया व पहले नोटिस दिया व उसके बाद भी सीवर की लाइन में किचन व बरसाती पानी की लाइन डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की व लगातार ऐसे प्रतिष्ठानों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। मंगलवार को कुलड़ी क्षेत्र में एक दर्जन कनेक्शन काटे गये व एक दिन पूर्व भी एक दर्जन से अधिक कनेक्शन काटे गये जिसमें शहर के बड़े प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बरसाती का पानी सीवर लाइन में डालने वालों के कनेक्शन काटने के साथ ही पांच हजार के जुर्माना भी किया जा रहा है।

About Author

Please share us