June 20, 2025

गढ़वाली एल्बम “खुद लैगी मैं” की विभिन्न लोकेशनों पर हुई शूटिंग

IMG-20240729-WA0008

मसूरी। अरविंद बरौली व सीमा चौहान द्वारा गाए गाने “खुद लेगी मैं” की शूटिंग भमोरी खाल, कद्दू खाल, बागा पानी में अलग-अलग लोकेशन में सूट की गई।

एलबम के गाने में मुख्य कलाकार देवेंद्र उनियाल, प्रमिला नेगी ने अभिनय किया। गीत का मुख्य उद्देश्य पलायन पर आधारित है। जिसमें बुजुर्ग माता-पिता को छोड़कर बेटे अपनी नाती नातिन को लेकर शहर चले गए वह माता-पिता को गांव में अकेला छोड़ दिया। उम्र के इस पड़ाव पर वह कैसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं यह गाने में दर्शाया गया है।

समाज को संदेश देते इस गीत को यूट्यूब पर भरपूर सहयोग मिल रहा है। गत एक दिन में ही 3000 व्यूज गाने को मिल चुके हैं। इस बारे में मुख्य कलाकार देवेंद्र उनियाल व प्रमिला नेगी ने बताया कि उनके द्वारा इस गाने में बुजुर्ग माता-पिता का किरदार अदा किया गया है, वह समाज को एक संदेश देने का प्रयास किया गया है कि वर्तमान समय में बहु बेटे इस तरह से अपने बुजुर्ग माता-पिता को अकेला छोड़कर शहर की ओर रूख कर रहे हैं और किस तरह से बुढ़ापे में डर-डर कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं व अकेले रहकर दर दर की ठोकरें खाकर अपने जीवन के अंतिम दिनों को जी रहे हैं

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page