March 24, 2025

उत्तराखंड पुलिस 08 ने जीता अनिल गोदियाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल

Screenshot_20240602_181916_Gmail

मसूरी। अनिल गोदियाल स्मृति सिक्स ए साइड क्रिकेट प्रतियागिता का खिताब उत्तराखंड पुलिस 08 ने उत्तराखंड पुलिस 07 को पांच विकेट से हरा कर जीत लिया। 

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड पुलिस 07 ने बिना विकेट खोकर 74 रन बनाये जिसमें अनूप ने 33, महेंद्र ने 12 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड पुलिस 08 ने चार ओवर में ही एक विकेट खोकर 75 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें विशाल ने 25 सचिन ने 18 व रोहित ने 12 रनों का योगदान दिया। इससे पूर्व पहला सेमीफाइनल जवाडी क्लब व उत्तराखंड पुलिस 07 के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड पुलिस ने जीत कर फाइनल में प्रवेश किया व दूसरे सेमीफाइनल में उत्तराखंड पुलिस 08 ने एनएफसी को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था।

अंत में मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर स्व अनिल गोदियाल के परिवार को 51 हजार रूपये व बिजेंद्र असवाल के परिवार को 25 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई। वहीं अंतर्राष्ट्रीय रैफरी शिख नेगी को भी सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता मेन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार उत्तराखंड पुलिस 07 के शोभित, बेस्ट बेटस मैन का पुरस्कार एनएफसी के रवि रावत, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार उत्तराखंड पुलिस 07 के शोभित को दिया गया। राइजिंग प्लेयर का पुरस्कार मसूरी गर्ल्स एंड ब्वाइज स्कूल के अमन, एमपूसीसी के समीर, जवाडी क्लब के शिवम व नवीन, व मसूरी बिग्स के जस्सी को दिया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि अनुज गुप्ता, डा. आभास सिंह, पुष्पा पडियार, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, प्रदीप, महेश, उपेंद्र, परविंद रावत, सेमुएल चंद्र, सुरेंद्र राणा, नीरज अग्रवाल, राजेश सक्सेना, सुनील पंवार, घनश्याम आर्य, नरेंद्र पडियार, संदीप अग्रवाल, अनिल भंडारी, आदि मौजूद रहे।  

About Author

Please share us
Translate »