February 10, 2025

दर्दनाक हादसा: देहरादून के छात्र-छात्राओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत

IMG-20240504-WA0007

मसूरी। चुनाखाला झड़ीपानी मार्ग पर एक दर्दनाक कार हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई है,जबकि जिस युवती को हायर सेंटर रेफर किया गया था उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 05.30 बजे चुनाखाला से 100 मीटर उपर से एक एंडेवर कार संख्या UK 07 BD 8600 सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें सवार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये है। सूचना मिलने पर पुलिस बल आपदा उपकरण सहित, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी की टीम तत्काल मौके पर पहुँची, तथा राहत एंव बचाव कार्य शुरू कर वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला। कार में 04 युवक 02 युवतियां सवार थे, जिनमे से चारों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि घायल दोनों युवतियों को पुलिस द्वारा उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनमें से 01 युवती की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी तथा दूसरी युवती की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे हायर सेन्टर रेफर किया गया, जहां उसकी भी मृत्यु की खबर है। 

जानकारी के अनुसार सभी लोग आज प्रातः देहरादून से मसूरी घुमने के लिए आये थे, जिनमें से 03 युवक तथा 02 युवतियां IMS यूनिवर्सटी देहरादून तथा 01 युवक DIT यूनिवर्सटी का छात्र है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


मृतकों के नाम

1 अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा, निवासी शंकरपुर, निकट डी0आई0एम0एस0 कॉलेज गेट, सहसपुर, उम्र 22 वर्ष, ( IMS यूनिवर्सिटी )

2 दिंग्याश प्रताप भाटी पुत्र देवेन्द्र सिंह भाटी, निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )

3 तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, निवासी दुर्गा कालोनी, रूडकी हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )

4 अशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी निकट थाना नागपानी, रमिला, गांउड पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश उम्र 23 वर्ष , IMS यूनिवर्सिटी 

5 हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश चन्द्र निवासी ए0टी0पी0 कालोनी, अनपरा सोनभद्र, उत्तरप्रदेश, उम्र 24 वर्ष ( D.I.T यूनिवर्सिटी)

6 नयनश्री पुत्री संजय कुमार, निवासी न्यू विकास एलक्लेव, रोहतक रोड, मेरठ, उम्र 24 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )

About Author

Please share us

Today’s Breaking