आवासीय क्षेत्रों में सीवर के मेन हॉल क्षतिग्रस्त होने से फैल रही गंदगी, एसडीएम को ज्ञापन दिया
मसूरी। मॉल रोड कुलड़ी के कई आवासीय क्षेत्रों में सीवर के मेन हॉल क्षतिग्रस्त व सीवर बहने से कई जगह गंदगी फैली हुई है। जहा एक ओर पर्यटन सीज़न शुरू होने मे कुछ ही समय शेष रह गया है साथ ही त्योहारी सीजन चैत्र नवरात्रि, ईद, अंबेडकर जयंती के चलते शासन प्रशासन सहित नगर पालिका, जल संस्थान द्वारा कोई ठोस कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे स्थानीय निवासियों व व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत कुलड़ी क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों, स्थानीय व्यापारियों ने सड़कों की मरम्मत, साफ सफाई व खुले मे बहते सीवर की समस्या के समाधान के लिए नायब तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन दिया है।
समाज सेवी देवेन्द्र उनियाल ने बताया की मॉल रोड कुलड़ी क्षेत्र के किलिप कॉटेज, गार्डन रिच, जाफर हॉल में सीवर के चैंबरों के ढकन टूटने के कारण गंदगी खुले मे बहने के कारण सीवर का पानी आसपास के घरों में जा रहा है जिससे बीमारी के फैलने के खतरा बना हुआ है कहा की अन्य क्षेत्रों मे सफाई व्यवस्था व संपर्क मार्गों की हालत खस्ताहाल बनी हुई है, जिसके लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता जलसंस्थान व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिख कर शीघ्र कार्य करने के लिए पत्र दिया है।