July 27, 2024

असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, स्थानीय लोगों सहित दलित समाज में आक्रोश

मसूरी। मालरोड स्थित अंबेडकर चौक पर लगी डा. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे दलित समाज में आक्रोश है।

अंबेडकर चौक पर लगी डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों के द्वारा क्षतिग्रसत करने पर स्थानीय लोगों सहित दलित समाज में आक्रोश व्याप्त है। शरारती तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर छेडखानी की व उनका चश्मा आदि तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। साथ ही दलित साहित्य अकादमी के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।

स्थानीय निवासी विजय रमोला ने बताया कि वह प्रातः अपने बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे थे तो उनके बच्चों द्वारा बताया गया कि बाबा साहब की मूर्ति से चश्मा गायब है और उनकी मूर्ति के साथ छेड़छाड़ भी की गई है जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और अन्य लोगों को दी है उन्होंने इस स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है और पुलिस की कष्ट बढ़ाने को लेकर भी बात कही।

वहीं दलित साहित्य अकादमी के अध्यक्ष सुनील सोनकर ने बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया व कहा कि ऐसे आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय अन्यथा दलित समाज के लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking